Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

CCS(CCA) Rule 15 15. Action on inquiry report

15. Action on inquiry report  (1) The disciplinary authority, if it is not itself the inquiring authority may, for reasons to be recorded by it in writing, remit the case to the inquiring authority for further inquiry and report and the inquiring authority shall thereupon proceed to hold the further inquiry according to the provisions of Rule 14, as far as may be.  (2) The disciplinary authority shall forward or cause to be forwarded a copy of the report of the inquiry, if any, held by the disciplinary authority or where the disciplinary authority is not the inquiring authority, a copy of the report of the inquiring authority together with its own tentative reasons for disagreement, if any, with the findings of inquiring authority on any article of charge to the Government servant who shall be required to submit, if he so desires, his written representation or submission to the disciplinary authority within fifteen days, irrespective of whether the report is favoura...

बस कब चलेगी?

राजू ने पुलिस ‌से पूछा साहब बस कब चलेगी यह मुसीबत कब टलेगी‌ मुझे किसी तरह अपने गांव जाना है वहां अपने छोटे से खेत में काम करके शेष जीवन बिताना है तीन दिन से जिंदा हूं  कुत्ते का कौर खाकर  इधर बच्चा बीमार है दूध दूध ‌दूध चिल्ला रहा है भूख से बिलबिला रहा है शहर में कमाकर  खाने आया था  हाड़ तोड़ मेहनत करके बच्चे को जिलाने आया था अब एक पैसा भी नहीं बचा है अगर यह मर गया तो  मेरी लाठी टूट जायेगी  इसकी मां पिछले महीने ही चल बसी है  पुलिस के एक आदमी ‌ने कहा भाई धैर्य और संयम रखो सब ठीक हो जाएगा यह बहुत बड़ी बीमारी है सदी की सबसे बड़ी महामारी है धरती पर जो पाप हुआ है  उसी से ऐसा हो रहा है सारा विश्व इसीलिए रो रहा है मां क्रुद्ध है किसी की नहीं सुन रही है लोगों ने उन्हें ‌बहुत तड़पाया है अनगिनत सालों से उन्हें रुलाया है लेकिन घबड़ाओ नहीं  सारी परेशानियां दूर हो जायेंगी मां भी कुछ समय बाद अपना क्रोध पी जाएंगी। डॉ० सम्पूर्णानंद मिश्र जी की अन्य कवितायें

CCS(CCA) RULES 1965 नियम 14

CCS(CCA) Rules 1965, Rule-14. PROCEDURE FOR IMPOSING MAJOR PENALTIES

14. PROCEDURE FOR IMPOSING MAJOR PENALTIES: (1) No order imposing any of the penalties specified in clauses (v) to (ix) of Rule 11 shall be made except after an inquiry held, as far as may be, in the manner provided in this rule and rule 15, or in the manner provided by the Public Servants (Inquiries) Act, 1850 (37 of 1850), where such inquiry is held under that Act. (2) Whenever the disciplinary authority is of the opinion that there are grounds for inquiring into the truth of any imputation of misconduct or misbehaviour against a Government servant, it may itself inquire into, or appoint under this rule or under the provisions of the Public Servants (Inquiries) Act, 1850, as the case may be, an authority to inquire into the truth thereof. Provided that where there is a complaint of sexual harassment within the meaning of rule 3 C of the Central Civil Services (Conduct) Rules, 1964, the complaints Committee established in each ministry or Department or Office for inquiring in...

चलो गांव चलें

चलो गांव चलें यहां से भाग चलें बड़ी उम्मीद से ‌यहां आया था श्रम सीकर बहाकर कुछ कमाया था महामारी ने बड़ी क्रूरता से वह कमाई छीनकर  खैरात ‌के पथ पर ढकेल दिया आज दिन‌ में भूख की छटपटाहट ‌से ही सो गया बेटी चुनिया भी रात की ही खाई है दिन भर अपना पेट सहलाई है अब दिन- रात कठिन से कठिनतर होता जाएगा पसीना बहाकर भी अब दो रोटी नहीं मिल पाएगा चलो गांव चलें भाग चलें यहां हर तरफ़ ख़तरा है बाहर पुलिस ‌का कड़ा पहरा है इस पूरे शहर में यमराज का‌ ही साम्राज्य है यहां से सुरक्षित जीवन को निकाल पाना काल के मुंह से बाहर आना है चलो गांव चलें यहां से भाग चलें ।। रचनाकार- डॉ० सम्पूर्णानंद मिश्र

कोरोना से डरो!

कोरोना से थोड़ा डरो जान बूझकर मत मरो यह एक संक्रामक बीमारी है या प्रकृति की अपनी कोई ‌प्रच्छन्न लाचारी है या यूं कहें कि सदी की सबसे बड़ी महामारी है चीन, अमेरिका,‌इटली से भी अब कुछ सीख जाओ डूबती हुई कश्ती को बचा जाओ विहगों को भी शजर का ही सहारा है सर्वहारा वर्ग को इस महामारी ने सबसे ज्यादा मारा है भारत को बुहान मत बनाओ ‌ अपनी- अपनी केवल जान बचाओ‌ तुम बिल्कुल यह मत सोचो कि कनिका कपूर क्या कर रही हैं वो इतनी स्वच्छंद क्यों घूम रही हैं ‌अपने संसर्ग में आने वाले हर आदमी को‌ क्यों चूम रही हैं आपके मन में यह बात नहीं आनी चाहिए हालात समझ जानी चाहिए साहब! इन अदाकारों‌ का कोरोना‌ भी कुछ नहीं कर पाएगा ये अपनी अदाकारी या शबीह से इतने बड़े बिषाणु को भी वश‌‌ में कर लेंगी ये लोग शिक्षित है इस कला में मुक्कमिल प्रशिक्षित हैं बड़े- बड़े जीवाणुओं एवं बिषाणुओं को इन्होंने अपने नयन- सिलीमुख से मारा है रति कल्लोलिनी  रूप धारण कर अनंग‌‌- करोना‌ को तारा है।। डॉ०  सम्पूर्णानंद मिश्र जी की अन्य कविताएं पढ़ें

नव वर्ष मनाया जाएगा

हर कोई है घर में दुबका हुआ नव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं चन्द मास अभी इन्तज़ार करो निज मन में तनिक विचार करो ये धुंध कुहासा छंटने दो रातों का राज्य सिमटने दो प्रकृति का रूप निखरने दो फागुन का रंग बिखरने दो प्रकृति दुल्हन का रूप धरे जब स्नेह – सुधा बरसायेगी शस्य – श्यामला धरती माता घर -घर खुशहाली लायेगी तब चैत्र शुक्ल की प्रथम तिथि नव वर्ष मनाया जायेगा आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर जय गान सुनाया जायेगा रचनाकार- रामधारीसिंह 'दिनकर',    - "रचना अमर होती है" पता नहीं किस परिपेक्ष में लिखी होगी, पर दिनकर जी की कविता आज उतनी ही प्रासंगिक 

Quiz on CCS(CCA) rules-1965

1. The date on which CCS (CCA) Rules, 1965 came into effect is— A) 1st January B) 1st April C) 1st December D) 1st September ... Answer is C) The date on which CCS (CCA) Rules, 1965 came into effect is "1st December 1965" Show Answer 2. From the following, CCS (CCA) Rules, 1965 is applicable to- A) Members of All India Services B) Railway servant of Indian Railways Establishment C) Civilian Government servant working in the Defense Services D) Extra Departmental Agents of Postal Department ... Answer is C) CCS (CCA) Rules, 1965 is applicable to Civilian Government servant working in the Defense Services. Show Answer 3. If any doubt arises, whether any person to whom these rules apply belongs a particular Service. Who will decide the same? A) The President of India B) The Chief justice of India C) The Head of concern department D) Department of Personnel and training ... Answe...

नया कोर्स

चारों तरफ़ अफ़रा-तफ़री मची है विधाता ने यह कैसी लीला रची है जिसको देखो कोरोना- कोरोना दुभर हो गया बिस्तर पर सोना बस अड्डे से एयरपोर्ट तक बैलगाड़ी से लेकर मालगाड़ी तक गांव से लेकर शहर तक खेत-खलिहान से नहर तक जिसको देखो कोरोना- कोरोना मलेरिया के मच्छर ने अपने उत्तराधिकारी से कहा पगले! यह नया कोर्स आया है हमको तो यह बहुत भाया है इसमें कैरियर संवर जाएगा अच्छी सैलरी के साथ एक मुश्त एरियर, टैक्स काटकर मिल जायेगा न्यू पेंशन स्कीम भी है इसमें गवर्नमेंट भी आधा देगा पगले सीट कम है जल्दी कर प्रवेश ले ले ले ले ! नहीं फिर पछताएगा यह वैश्विक स्कीम है बार-बार मौका नहीं मिल पाएगा डॉ०  सम्पूर्णानंद मिश्र जी की अन्य कविताएं पढ़ें

कहां से लाऊं

आज दिहाड़ी नहीं मिली रोटी कहां से लाऊं अरी, पगली तुम लोगों को कैसे खिलाऊं बिकने के लिए तो गया ही था ‌ बीच चौराहे पर खड़ा ही था किसी के द्वारा मैं नहीं खरीदा जा सका आज इन हाथों में एक भी पैसा नही पा सका आज दिन भर नहीं खा सका किसी ने देखा भी नहीं सबकी नज़रों में झांका सबने मुझे घूर कर ताका मानों मैं कोई अपराधी हूं ! बाबूजी- बाबूजी कह-कहकर गिड़गिड़ाया सब वहां से भाग खड़े हुए मैंने कहा, आज ऐसा क्यों है जो देख रहा हूं वैसा क्यों है किसी एक पढ़े लिखे मज़दूर ने कहा, जब तक कोरोना रहेगा तब तक यही हालात रहेंगे इस महामारी मैं हम लोगों को छटपटाते हुए भूख का करोना ऐसे ही मार डालेगा इन रसूखदारों का क्या इनके घर के चूल्हे तो हंस रहे हैं इसीलिए इनके चेहरे पर हंसी है हम लोगों का क्या अगर कुछ दिन ऐसे ही रहा तो हम लोग थाली और ताली बजाने लायक भी नहीं रह जायेंगे ।। डॉ०  सम्पूर्णानंद मिश्र जी की अन्य कविताएं पढ़ें

कोरोना तुम हार जाओगे

कोरोना कोरोना बहुत हो गया रोना भारत के लोगों को नहीं हरा सकते‌ इस तरह से तुम‌ नहीं डरा सकते अपनी पराजय पर तुम मुंह छिपाओगे छोड़ इंडिया तुम भाग जाओगे लाइफव्वाय से नहा-नहाकर अपनी त्वचा को साफ कर लिए हैं सारे बिषाणु ख़ुद भाग गए हैं दिल्ली में इतने बड़े- बड़े जीवाणु ‌हैं तुम्हारा असर कुछ भी न होगा‌ ऐसे- ऐसे लोग वहां बैठे हैं तुम्हारा मुंह खुद ही नोच लेंगे  मुंहनोचवा के संग में ये बहुत दिन रहे हैं ! अब तुम्हारा इनसे पड़ा है पाला इस विद्या में ‌स्वयं वह माहिर हैं उनकी यह कला जग जाहिर है संसद में तुम्हारे जैसे कितनों को‌ लील गए कोरोना कोरोना बहुत हो गया रोना भारत के लोगों को तुम नहीं हरा सकते इस तरह से तुम मुझे नहीं डरा सकते । डॉ० सम्पूर्णानंद मिश्र

औपचारिकता बनाम होली

होली आती है चली जाती वैमनस्यता पर होली का रंग चढ़ता ही नहीं है अपने भीतर के मलाल से लोगों ने भाई- चारे के गुलाल को धो दिया है अब भाभी देवर दोनों के रिश्ते ‌में हंसी- ठिठोली की मिठास कहां रह गई है ! अब होली में निरहुआ भाभी की चिकोटी के बिना ही रह जाता है हर भाभियां भी आज निरहुआ  से डरी हुई हैं‌ रंग पुतवाए बिना ही पड़ी हुई हैं बस औपचारिकता ही शेष रह गई है टूटे हुए संबंध होली का पड़ाव भी पार कर जाते हैं होलिका हर साल जल जाती‌ है लेकिन कटुता बच‌ जाती है अपने विजयी होने पर दंभ भरकर भाई- चारे को चिढ़ाती है मुंह बिराती है यह एक यक्ष प्रश्न खड़ा है मेरे सामने पूरी तरह से निरुत्तर पड़ा है आज के दिन नफ़रत के उरग का‌ फन मिलकर सबको कुचलना ‌होगा उसकी सत्ता- समाप्ति के लिए किसी न किसी को गरल पीना होगा सौहार्द को गले लगाना होगा और होली ‌में सद्भावों का रसपान कराना होगा नहीं तो होली हो ली ही रह जायेगी ! डॉ०  सम्पूर्णानंद मिश्र जी की अन्य कविताएं पढ़ें

CCS(CCA) rules Departmental action in respect of misconduct committed in earlier employment

CCS(CCA) rules Government of India Decisions in respect of penalties; 1. Departmental action in respect of misconduct committed in earlier employment:-  It is clarified that the provision of Rule 11 of the CCS(CCA) Rules, 1965, which envisages the imposition of penalties on Government servant for 'good and sufficient reason' is adequate authority for taking action against a Government servant in respect of misconduct committed before his employment if the misconduct committed before his employment was of such a nature as has rational connection with his present employment and renders him unfit and unsuitable for continuing in service. When such action is taken, renders him unfit and unsuitable for continuance in service. किसी भी नियोक्ता पर यह प्रतिबंध नहीं है कि वह किसी कर्मचारी द्वारा नौकरी से पूर्व किए गए कदाचार के लिए उसके विरुद्ध कार्रवाई न कर सके जबकि कदाचार का स्वरूप ऐसा हो जिसका उसकी वर्तमान नौकरी से युक्तिमूलक संबंध है और उसे सेवा में बनाए रखने के लिए अयोग्...

CCS(CCA) Rules Penalties

11.     Penalties The following penalties may, for good and sufficient reasons and as hereinafter provided, be imposed on a Government servant, namely :- Minor Penalties - (i)     censure; (ii)     withholding of his promotion; (iii)    recovery from his pay of the whole or part of any pecuniary loss caused by him to the Government by negligence or breach of orders; (iii   a)   reduction to a lower stage in the time-scale of pay  by one stage  for a period not exceeding  three  years, without cumulative effect and not adversely affecting his pension. (iv)    withholding of increments of pay; Major Penalties - (v)          save as provided for in clause (iii) (a), reduction to a lower stage in the time-scale of pay for a specified period, with further directions as to whether or not the Government servant will earn increments...

CCS(CCA) Rules-19965 minor penalties

Rule 11. Penalties Minor Penalties - (i) censure; (ii) withholding of his promotion; (iii) recovery from his pay of the whole or part of any pecuniary loss caused by him to the Government by negligence or breach of orders; (iii a) reduction to a lower stage in the time-scale of pay by one stage for a period not exceeding three years, without cumulative effect and not adversely affecting his pension. (iv) withholding of increments of pay;

CCS(CCA) Rules 1965 Appointing Authority

APPOINTING AUTHORITY Rule 8.      Appointments to Group ‘A’ Services and Posts All appointments to Central Civil Services, Group ‘A’ and Central Civil Posts, Group ‘A’, shall be made by the President : Provided that the President may, by a general or a special order and subject to such conditions as he may specify in such order, delegate to any other authority the power to make such appointments. Rule 9.    Appointments to other Services and Posts (1)        All appointments to the Central Civil Services (other than the General Central Service) Group ‘B’, Group ‘C’ and Group ‘D’, shall be made by the authorities specified in this behalf in the Schedule : Provided that in respect of Group ‘C’ and Group ‘D’, Civilian Services, or civilian posts in the Defence Services appointments may be made by officers empowered in this behalf by the aforesaid authorities. (2)     ...

KVS PPL Exam General proficiency 30 marks

1. General knowledge and current affairs- 10 marks 2. Reasoning ability - 10 marks 3. Computer literacy - 10 marks Go Back

KVS PPL EXAM Syllabus (Education part)-50 marks

1. Child development and pedagogy - 10 marks 2. Perspectives in education and school organization - 10 3. Teaching methodology - 10 4. Inclusive education - 05 5. Assessment for learning - 10 6. Education and technology - 05

Administration and Finance

Administration and Finance (50 Marks) 1. CCS(CCA) Rules 1965/ केंद्रीय वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1965 2. CCS(CONDUCT) Rules/ केंद्रीय अनुशासन नियमावली 3. Fundamental and Supplementary rules. / केंद्रीय मूल एवं अनुपूरक नियम 4. TA Rules. /यात्रा भत्ता नियम 5. LTC Rules. / छुट्टी यात्रा  6. Medical attendance rules. चिकित्सा प्रतिपूर्ति नियम 7. Pension rules & New pension rules. / पेंशन एवं नई पेंशन नियम (Not for Vice Principal exam) 8. GFR - Purchase procedure. / सामान्य वित्तीय नियम - खरीद प्रक्रिया (Not for Vice Principal exam) 9. Income tax & GST. / आय कर, वस्तु एवं सेवा कर

आओ!अब मातम मनाएं

दिल्ली में न हिंदू मरा      न‌ मुसलमान  ‌‌   सिर्फ़ इंसान मरा    ‌आओ!अब अपने नापाक     हाथों की कुछ    ‌ धूल झाड़ आएं    चलो घटनास्थल    का दौरा कर आएं !  ‌ जो शेष बचा है     उसे अशेष बनाएं  ‌  पेट काटकर     स्वप्न सजाए    बड़ी मुश्किल से      जो घर बनाए       आओ      उन जले घरों में       अब कुछ      दीया जलाएं !    उनके ‌दिल के   ज़ख़्मों पर कुछ    मरहम पट्टी कर आएं    बड़ी मुश्किल से जो     घर बनाए   उन सकूनत में जो    सकून से रह न पाए    ‌ आओ     ‌ उनमें    कुछ दिया जलाएं  पूरी धरती सूर्य हुई है  खूब खून की बारिश हुई है  ‌    आओ   ‌उसमें कुछ उम्मीदों की   बीज बो‌ आएं     ...