भगवान बुद्ध ने जीवन को सही मायने में जीना सिखाया । उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारकर जीवन को आनंदमय बना सकते हैं । बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उनकी प्रमुख देशनाएँ -
1 . भविष्य के बारे में मत सोचो और अतीत में मत उलझो सिर्फ वर्तमान पर ध्यान दो . जीवन में खुश रहने का यही एक सही रास्ता है . 2 . खुशियां हमेशा बांटने से बढ़ती हैं जैसे कि एक जलते हुए दीये से हजारों दीपक रोशन किए जा सकते है , फिर भी उस दीये की रोशनी कम नहीं होती . 
3 . आप चाहें जितनी भी अच्छी किताबें पढ़ लें , कितने भी अच्छे शब्द सुन लें , लेकिन जब तक आप उनको अपने जीवन में नहीं अपनाते तब तक उसका कोई फायदा नहीं . 
4 . हमेशा क्रोधित रहना , ठीक उसी तरह है जैसे जलते हुए कोयले को किसी दूसरे व्यक्ति पर फेंकने की इच्छा से खुद पकड़ कर रखना . यह क्रोध सबसे पहले आपको ही जलाता है . 
5 . क्रोधित होकर हजारों गलत शब्द बोलने से अच्छा , मौन का वह एक शब्द है जो जीवन में शांति लाता है .
 
  
सटीक और व्यवहारिक ज्ञान, पुनःस्मरण कराने के लिए धन्यवाद!
ReplyDeleteअगर प्रत्येक व्यक्ति भगवान बुद्ध के इन बातों का पालन करे तो व्यक्ति, समाज और देश की सभी समस्याओं का समाधान स्वतः हो जाएगा।
ReplyDeleteबहुत सुंदर विचार,महात्मा बुद्ध के इन विचारों पर अमल कर जीवन सहज और सरल ही जायेगा।🙏🙏
ReplyDelete