Skip to main content

रक्त- चरित्र


कोई चरित्र नहीं 
कोई मित्र नहीं 
कोई रहम नहीं 
सब बहम ही बहम
पाल लेती है 
पालघर में
साधुओं को चोर समझकर 
मौत के घाट उतार देती है 
भीड़ अंधी होती है 
भीड़ बहरी होती है 
सिर्फ अपनी ही सुनती है 
अपनी ही गुनती है 
भीड़ बड़ी ताकतवर होती है
रक्त- चरित्र के विकास हेतु
दस- बीस पुलिस भी
खड़ी कर लेती है 
क्रोधाग्नि में जलती रहती है
किसी भूलवश संस‌र्ग में 
आए हुए को राह नहीं दिखाती बल्कि अपनी लपट
से झुलसा देती है 
मौत की नींद सदा सुला देती है
और अपने रक्त- चरित्र को 
सशक्त बनाती है 
क्योंकि
भीड़ का कोई चरित्र नहीं 
भीड़ का कोई मित्र नहीं 
भीड़ किसी पर रहम 
नहीं करती है !

रचनाकार- डॉ० सम्पूर्णानंद मिश्र
7458994874
mishrasampurna906@gmail.com

Comments

  1. सम्पूर्णानंद जी वास्तव में एक सच्चे इतिहास निर्माता कवि हैं। कवि की कविताएं कोरोना काल के एक- एक घटना क्रम की साक्षी हैं। भावी पीढ़ी के लिए कोरोना काल के बारे में जानने, महसूस करने एवं अनुसंधान करने में सम्पूर्णनंद जी की कोरोना कालीन कविता - संग्रह निश्चित ही बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।👍👌👌

    ReplyDelete
  2. सम्पूर्णानंद जी वास्तव में एक सच्चे इतिहास निर्माता कवि हैं। कवि की कविताएं कोरोना काल के एक- एक घटना क्रम की साक्षी हैं। भावी पीढ़ी के लिए कोरोना काल के बारे में जानने, महसूस करने एवं अनुसंधान करने में सम्पूर्णनंद जी की कोरोना कालीन कविता - संग्रह निश्चित ही बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।👍👌👌

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

नया साल ! क्या सचमुच नया है ?

31 दिसम्बर की रात, पूरा माहौल रंगीन और जश्न में डूबा है। उत्तेजना बढ़ती जाती है और इकतीस दिसंबर की आधी रात हम सोचते हैं कि पुराना साल रात की सियाही में डुबोकर कल सब कुछ नया हो जाएगा। यह एक रस्म है जो हर साल निभाई जाती है, जबकि हकीकत यह है कि दिन तो रोज ही नया होता है, लेकिन रोज नए दिन को न देख पाने के कारण हम वर्ष में एक बार नए दिन को देखने की कोशिश करते हैं। दिन तो कभी पुराना नहीं लौटता, रोज ही नया होता है, लेकिन हमने अपनी पूरी जिंदगी को पुराना कर डाला है। उसमें नए की तलाश मन में बनी रहती है। तो वर्ष में एकाध दिन नया दिन मानकर अपनी इस तलाश को पूरा कर लेते हैं। यह सोचने जैसा है जिसका पूरा वर्ष पुराना होता हो उसका एक दिन नया कैसे हो सकता है? जिसकी पूरे साल पुराना देखने की आदत हो वह एक दिन को नया कैसे देख पाएगा? देखने वाला तो वही है, वह तो नहीं बदल गया। जिसके पास ताजा मन हो वह हर चीज को ताजी और नई कर लेता है, लेकिन हमारे पास ताजा मन नहीं है। इसलिए हम चीजों को नया करते हैं। मकान पर नया रंग-रोगन कर लेते हैं, पुरानी कार बदलकर नई कार ले लेते हैं, पुराने कपड़े की जगह नया कपड़ा लाते हैं। हम...

Teachers day शिक्षा व्यवस्था बनाम शिक्षा

कोई भी व्यक्ति ठीक अर्थों में शिक्षक तभी हो सकता है जब उसमें विद्रोह की एक अत्यंत ज्वलंत अग्नि हो। जिस शिक्षक के भीतर विद्रोह की अग्नि नहीं है वह केवल किसी न किसी निहित, स्वार्थ का, चाहे समाज, चाहे धर्म, चाहे राजनीति, उसका एजेंट होगा। शिक्षक के भीतर एक ज्वलंत अग्नि होनी चाहिए विद्रोह की, चिंतन की, सोचने की। लेकिन क्या हममें सोचने की अग्नि है और अगर नहीं है तो आ एक दुकानदार हैं। शिक्षक होना बड़ी और बात है। शिक्षक होने का मतलब क्या है? क्या हम सोचते हैं- सारी दुनिया में सिखाया जाता है बच्चों को, बच्चों को सिखाया जाता है, प्रेम करो! लेकिन कभी  विचार किया है कि पूरी शिक्षा की व्यवस्था प्रेम पर नहीं, प्रतियोगिता पर आधारित है। किताब में सिखाते हैं प्रेम करो और पूरी व्यवस्था, पूरा इंतजाम प्रतियोगिता का है। जहां प्रतियोगिता है वहां प्रेम कैसे हो सकता है। जहां काम्पिटीशन है, प्रतिस्पर्धा है, वहां प्रेम कैसे हो सकता है। प्रतिस्पर्धा तो ईर्ष्या का रूप है, जलन का रूप है। पूरी व्यवस्था तो जलन सिखाती है। एक बच्चा प्रथम आ जाता है तो दूसरे बच्चों से कहते हैं कि देखो तुम पीछे रह गए और यह पहले आ ...

Online MCQ test Vachya वाच्य

Loading…