Skip to main content

Good Morning

प्रेम बिलकुल अनूठी बात है, 
उसका बुद्धि से कोई सम्बन्ध नहीं। 
प्रेम का विचार से कोई संबंध नहीं। 
जैसा ध्यान निर्विचार है, 
वैसा ही प्रेम निर्विचार है। 

जब किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में ध्यान घटता है, 
तो हम उसे प्रेम कहते हैं। 
और जब बिना किसी दूसरे व्यक्ति के, 
अकेले ही प्रेम घट जाता है, 
तो उसे हम ध्यान कहते हैं। 
जैसे एक ही दरवाजे पर बाहर से लिखा होता है एंट्रेन्स, 
और भीतर से लिखा होता है एग्जिट। 
अगर बाहर से उस दरवाजे पर पहुँचे, 
तो लिखा है प्रेम। 
अगर भीतर से उस दरवाजे को अनुभव किया 
तो लिखा है ध्यान। 
ध्यान अकेले में ही प्रेम से भर जाने का नाम है 
और प्रेम दूसरों के साथ ध्यान में उतर जाने की कला है।

शुभ प्रभात...!

Comments

  1. कितना सही कहे है आप।कुछ बात अलग है मेरी,।मेरे लिए ध्यान ईश्वर का ही है,जो मुझे असीम आनंद देता है,चेहरे पर ग्लो देता है,ऊर्जावान रखता है,प्रेम तो मै अपनी बिल्ली से भी करती हूँ पर कई बार दुखी भी हो जाती हूँ।ध्यान और प्रेम अलग है,एक निर्विकार तो दूसरा स्वार्थ से भरा।मेरे लिए ध्यान अपने खुद से प्रेम है।जो मन में आया लिखा है,क्षमा चाहते है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने जो भी लिखा आपकी अनुभूति है जो स्वागत योग्य है । स्वानुभूति ही है जो महत्वपूर्ण है बाकी सब तो बातें हैं और बातों का क्या। क्षमा मांगकर शर्मिंदा न करें । आपका बहुत आदर करता हूँ ।

      Delete
    2. I know that sir,that's why I express my views,my experiences so boldly.thank u sir choton ko pyar,mam aur aap ko shubhaashish

      Delete
  2. बहुत सुंदर सर

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भक्तिन पाठ का सारांश - प्रश्न उत्तर सहित

भक्तिन लेखिका- महादेवी वर्मा पाठ का सारांश - भक्तिन जिसका वास्तविक नाम लक्ष्मी था,लेखिका ‘महादेवी वर्मा’ की सेविका है | बचपन में ही भक्तिन की माँ की मृत्यु हो गयी| सौतेली माँ ने पाँच वर्ष की आयु में विवाह तथा नौ वर्ष की आयु में गौना कर भक्तिन को ससुराल भेज दिया| ससुराल में भक्तिन ने तीन बेटियों को जन्म दिया, जिस कारण उसे सास और जिठानियों की उपेक्षा सहनी पड़ती थी| सास और जिठानियाँ आराम फरमाती थी और भक्तिन तथा उसकी नन्हीं बेटियों को घर और खेतों का सारा काम करना पडता था| भक्तिन का पति उसे बहुत चाहता था| अपने पति के स्नेह के बल पर भक्तिन ने ससुराल वालों से अलगौझा कर अपना अलग घर बसा लिया और सुख से रहने लगी, पर भक्तिन का दुर्भाग्य, अल्पायु में ही उसके पति की मृत्यु हो गई | ससुराल वाले भक्तिन की दूसरी शादी कर उसे घर से निकालकर उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश करने लगे| ऐसी परिस्थिति में भक्तिन ने अपने केश मुंडा लिए और संन्यासिन बन गई | भक्तिन स्वाभिमानी , संघर्षशील , कर्मठ और दृढ संकल्प वाली स्त्री है जो पितृसत्तात्मक मान्यताओं और छ्ल-कपट से भरे समाज में अपने और अपनी बेटियों के हक की लड़ाई लड़त

MCQ test on vakya bhed रचना के आधार पर वाक्य भेद

कक्षा 10 के अन्य सभी पाठों के PDF/Audio/Vidio/Quiz Loading...   कक्षा 10 के अन्य सभी पाठों के PDF/Audio/Vidio/Quiz

MCQ TEST NCERT-CBSE-arth ke adhar par vakya bhed रचना के आधार पर वाक्य भेद

Loading...