1. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा शौरसेनी अपभ्रंश से संबद्ध नहीं है ?
(1) बघेली(2) राजस्थानी
(3) ब्रजभाषा
(4) खड़ीबोली
2. 'रमानाथ' प्रेमचंद के किस उपन्यास का पात्र है ?
(1) रंगभूमि(2) सेवासदन
(3) कर्मभूमि
(4) गबन
3. 'मुझे अपनी कमाई से खाना मिलता है' - वाक्य के रेखांकित अंश में कौन- सा कारक है ?
(1) कर्ता(2) अपादान
(3) करण
(4) अधिकरण
4. 'उच्छ्वास' का संधि विच्छेद है :
(1) उच्छ + वास(2) उत + वास
(3) उत्+ श्वास
(4) उच + श्वास
5. 'छायावाद' के किस कवी में रहस्यवाद की प्रवृत्ति सर्वाधिक पाई जाती है ?
(1) महादेवी वर्मा(2) जयशंकर प्रसाद
(3) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
(4) सुमित्रानंदन पन्त
6. 'संतान को कहा सीकरी सों काम' काव्य पंक्ति के रचनाकार हैं :
(1) कुम्भनदास(2) तुलसीदास
(3) सूरदास
(4) कबीरदास
7. मम्मट के अनुसार लक्षणा के मुख्य भेद हैं :
(1) पाँच(2) दो
(3) तीन
(4) चार
8. 'यह कोई नयी पुस्तक नहीं है' - वाक्य में कौन- सा सर्वनाम है ?
(1) अनिश्चयवाचक(2) निश्चयवाचक
(3) निजवाचक
(4) पुरुषवाचक
9. निम्नलिखित में से कौन- सा नदी नाम पुल्लिंग है ?
(1) ब्रह्मपुत्र(2) गंगा
(3) यमुना
(4) महानदी
10. 'कामायनी' का अंतिम सर्ग कौन सा है ?
(1) रहस्य(2) कर्म
(3) दर्शन
(4) आनंद
उत्तर :- 1. बघेली, 2. गबन 3. करण, 4. उत् + श्वास 5. महादेवी वर्मा, 6. कुम्भनदास , 7. दो , 8. निश्चयवाचक 9. ब्रह्मपुत्र . 10. आनंद
What about principal exam key? Please publish soon!
ReplyDelete