Skip to main content

KVS VICE PRINCIPAL EXAM 3-11-2018 ANSWER KEY OF REASONING WITH EXPLANATION

1. P Q R S T और U एक वृत्ताकार मेज के केंद्र की ओर मुंह करके बैठे हुए हैं ।

(a) 'R' 'T' के बाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है ।
(b) 'P' 'T' का निकटतम पड़ोसी नहीं है ।
(c) 'T' 'S'  के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है ।
(d) 'U' 'T' और 'R' के मध्य में बैठा है ।
'Q' के एकदम दायीं ओर कौन बैठा है ?

1. T
2. R
3. P
4. U
5. S

उत्तर :- (5) प्रश्न के अनुसार उक्तानुसार व्यवस्था में बैठेंगे Q के दायीं और S होगा |

2. 'A' दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है और 50 मीटर तक चलता है फिर वह दाएं और मुड़कर 30 मीटर चलता है वह एक बार फिर दाएं ओर मुड़ता है और 100 मीटर चलकर दाएं ओर मुड़कर 30 मीटर चलता है । 'A' आरंभ बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है ?


1. 150 मीटर उत्तर
2. 50 मीटर दक्षिण
3. 50 मीटर उत्तर
4. 180 मीटर पूर्व








उत्तर : - (3) उक्त चित्र से स्पष्ट है A आरम्भ बिंदु से 50 मीटर उत्तर में है |


3. किसी कूट भाषा में 'Always Create Idea' को 'gi ba sha' , 'Idea New Thoughts' को 'ma ri gi' और 'Idea New Solution' को  'ri gi to' लिखा जाता है तो 'Create New Solution' को कैसे लिखा जाएगा ?


1. ba ri to
2. gi ri to
3. sha ri gi
4. ri gi ba

उत्तर : (1) ba ri to


Always Create Idea = gi ba sha

Idea New Thoughts= ma ri gi  दोनों में Idea = gi

Idea New Solution = ri gi to  दोनों में  New = ri

Idea New Solution = ri gi to  में Idea = gi,  New = ri , Solution = to

Always Create Idea = gi ba sha में Idea = gi , Create के लिए ba या sha किसी भी विकल्प में sha नहीं है अतः Create = ba

अतः Create New Solution = ba ri to


4. नीचे दी गई श्रंखला में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयुक्त संख्या को चुनिए:
225, 289, 338, 374,    ?   , 415

1. 405
2. 399
3. 386
4. 389

उत्तर :- (2) 399 


289 - 225 = 64,  Square of 8

338 - 289 = 49  Square of 7

374 - 338 = 36 Square of 6

399 - 374 = 25 Square of 5

415 - 399 =  16  Square of 4  



5. निम्नलिखित विचारों को ध्यान में रखते हुए 5 लड़कों A B C D और E तथा चार लड़कियों P Q R और S में से पांच बास्केटबॉल खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाना है
A और S को एक साथ रखना है
R और B के साथ नहीं रखा जा सकता
D और Q एक साथ नहीं रखे जा सकते हैं
C और e  को एक साथ रखना है
P और  r के साथ नहीं रखा जा सकता है
यदि टीम के 2 सदस्य लड़के हो तो टीम में कौन कौन शामिल होंगे

1. A, B, S, Q, R
2. B, D, S, R, Q
3. A, D, S, Q, R
4. A, B, S, P, Q

उत्तर : (4) A, B, S, P, Q


6. लुप्त संख्या बताइए






1. 16
2. 5
3. 10
4. 14

उत्तर : (1) 16    


6 x 10/2 =30

13 x 14/2  =91

12  x 16/2  = 96


7. निम्नलिखित में से कौन सा अन्य से भिन्न है?

1. विस्फोट
2. बाढ़
3. तूफान
4. भूकंप

उत्तर : (1) विस्फोट , शेष प्राकृतिक 

8. प्रश्न चित्र में (A) और (B) चित्र किसी खास रीति से एक दूसरे से संबंध है नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें जिसका (C) चित्र से वैसा ही संबंध हो


उत्तर : (3) 


9. निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित हो जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है:

FKPU : UPKF : : CHMR :  ?

1. YTPK
2. XTMJ
3. XSNI
4. ZDHL

उत्तर : (3) XSNI

10. चित्र को बनाने के लिए न्यूनतम सीधी रेखाओं की संख्या कितनी होगी ?


1. 21
2. 11
3. 13
4. 15

उत्तर : (4)  15

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नया साल ! क्या सचमुच नया है ?

31 दिसम्बर की रात, पूरा माहौल रंगीन और जश्न में डूबा है। उत्तेजना बढ़ती जाती है और इकतीस दिसंबर की आधी रात हम सोचते हैं कि पुराना साल रात की सियाही में डुबोकर कल सब कुछ नया हो जाएगा। यह एक रस्म है जो हर साल निभाई जाती है, जबकि हकीकत यह है कि दिन तो रोज ही नया होता है, लेकिन रोज नए दिन को न देख पाने के कारण हम वर्ष में एक बार नए दिन को देखने की कोशिश करते हैं। दिन तो कभी पुराना नहीं लौटता, रोज ही नया होता है, लेकिन हमने अपनी पूरी जिंदगी को पुराना कर डाला है। उसमें नए की तलाश मन में बनी रहती है। तो वर्ष में एकाध दिन नया दिन मानकर अपनी इस तलाश को पूरा कर लेते हैं। यह सोचने जैसा है जिसका पूरा वर्ष पुराना होता हो उसका एक दिन नया कैसे हो सकता है? जिसकी पूरे साल पुराना देखने की आदत हो वह एक दिन को नया कैसे देख पाएगा? देखने वाला तो वही है, वह तो नहीं बदल गया। जिसके पास ताजा मन हो वह हर चीज को ताजी और नई कर लेता है, लेकिन हमारे पास ताजा मन नहीं है। इसलिए हम चीजों को नया करते हैं। मकान पर नया रंग-रोगन कर लेते हैं, पुरानी कार बदलकर नई कार ले लेते हैं, पुराने कपड़े की जगह नया कपड़ा लाते हैं। हम...

Teachers day शिक्षा व्यवस्था बनाम शिक्षा

कोई भी व्यक्ति ठीक अर्थों में शिक्षक तभी हो सकता है जब उसमें विद्रोह की एक अत्यंत ज्वलंत अग्नि हो। जिस शिक्षक के भीतर विद्रोह की अग्नि नहीं है वह केवल किसी न किसी निहित, स्वार्थ का, चाहे समाज, चाहे धर्म, चाहे राजनीति, उसका एजेंट होगा। शिक्षक के भीतर एक ज्वलंत अग्नि होनी चाहिए विद्रोह की, चिंतन की, सोचने की। लेकिन क्या हममें सोचने की अग्नि है और अगर नहीं है तो आ एक दुकानदार हैं। शिक्षक होना बड़ी और बात है। शिक्षक होने का मतलब क्या है? क्या हम सोचते हैं- सारी दुनिया में सिखाया जाता है बच्चों को, बच्चों को सिखाया जाता है, प्रेम करो! लेकिन कभी  विचार किया है कि पूरी शिक्षा की व्यवस्था प्रेम पर नहीं, प्रतियोगिता पर आधारित है। किताब में सिखाते हैं प्रेम करो और पूरी व्यवस्था, पूरा इंतजाम प्रतियोगिता का है। जहां प्रतियोगिता है वहां प्रेम कैसे हो सकता है। जहां काम्पिटीशन है, प्रतिस्पर्धा है, वहां प्रेम कैसे हो सकता है। प्रतिस्पर्धा तो ईर्ष्या का रूप है, जलन का रूप है। पूरी व्यवस्था तो जलन सिखाती है। एक बच्चा प्रथम आ जाता है तो दूसरे बच्चों से कहते हैं कि देखो तुम पीछे रह गए और यह पहले आ ...

Online MCQ test Vachya वाच्य

Loading…