1. P Q R S T और U एक वृत्ताकार मेज के केंद्र की ओर मुंह करके बैठे हुए हैं ।
(a) 'R' 'T' के बाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है ।
(b) 'P' 'T' का निकटतम पड़ोसी नहीं है ।
(c) 'T' 'S' के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है ।
(d) 'U' 'T' और 'R' के मध्य में बैठा है ।
'Q' के एकदम दायीं ओर कौन बैठा है ?
1. T
2. R
3. P
4. U
5. S
2. R
3. P
4. U
5. S
उत्तर :- (5) प्रश्न के अनुसार उक्तानुसार व्यवस्था में बैठेंगे Q के दायीं और S होगा |
2. 'A' दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है और 50 मीटर तक चलता है फिर वह दाएं और मुड़कर 30 मीटर चलता है वह एक बार फिर दाएं ओर मुड़ता है और 100 मीटर चलकर दाएं ओर मुड़कर 30 मीटर चलता है । 'A' आरंभ बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है ?
1. 150 मीटर उत्तर
2. 50 मीटर दक्षिण
3. 50 मीटर उत्तर
4. 180 मीटर पूर्व
उत्तर : - (3) उक्त चित्र से स्पष्ट है A आरम्भ बिंदु से 50 मीटर उत्तर में है |
3. किसी कूट भाषा में 'Always Create Idea' को 'gi ba sha' , 'Idea New Thoughts' को 'ma ri gi' और 'Idea New Solution' को 'ri gi to' लिखा जाता है तो 'Create New Solution' को कैसे लिखा जाएगा ?
1. ba ri to
2. gi ri to
3. sha ri gi
4. ri gi ba
2. gi ri to
3. sha ri gi
4. ri gi ba
उत्तर : (1) ba ri to
Always Create Idea = gi ba sha
Idea New Thoughts= ma ri gi दोनों में Idea = gi
Idea New Solution = ri gi to दोनों में New = ri
Idea New Solution = ri gi to में Idea = gi, New = ri , Solution = to
Always Create Idea = gi ba sha में Idea = gi , Create के लिए ba या sha किसी भी विकल्प में sha नहीं है अतः Create = ba
अतः Create New Solution = ba ri to
4. नीचे दी गई श्रंखला में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयुक्त संख्या को चुनिए:
225, 289, 338, 374, ? , 415
1. 405
2. 399
3. 386
4. 389
2. 399
3. 386
4. 389
उत्तर :- (2) 399
289 - 225 = 64, Square of 8
338 - 289 = 49 Square of 7
374 - 338 = 36 Square of 6
399 - 374 = 25 Square of 5
415 - 399 = 16 Square of 4
5. निम्नलिखित विचारों को ध्यान में रखते हुए 5 लड़कों A B C D और E तथा चार लड़कियों P Q R और S में से पांच बास्केटबॉल खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाना है
A और S को एक साथ रखना है
R और B के साथ नहीं रखा जा सकता
D और Q एक साथ नहीं रखे जा सकते हैं
C और e को एक साथ रखना है
P और r के साथ नहीं रखा जा सकता है
यदि टीम के 2 सदस्य लड़के हो तो टीम में कौन कौन शामिल होंगे
1. A, B, S, Q, R
2. B, D, S, R, Q
3. A, D, S, Q, R
4. A, B, S, P, Q
2. B, D, S, R, Q
3. A, D, S, Q, R
4. A, B, S, P, Q
उत्तर : (4) A, B, S, P, Q
6. लुप्त संख्या बताइए
1. 16
2. 5
3. 10
4. 14
2. 5
3. 10
4. 14
उत्तर : (1) 16
6 x 10/2 =30
13 x 14/2 =91
12 x 16/2 = 96
7. निम्नलिखित में से कौन सा अन्य से भिन्न है?
1. विस्फोट2. बाढ़
3. तूफान
4. भूकंप
उत्तर : (1) विस्फोट , शेष प्राकृतिक
8. प्रश्न चित्र में (A) और (B) चित्र किसी खास रीति से एक दूसरे से संबंध है नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें जिसका (C) चित्र से वैसा ही संबंध हो
उत्तर : (3)
9. निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित हो जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है:
FKPU : UPKF : : CHMR : ?
1. YTPK
2. XTMJ
3. XSNI
4. ZDHL
2. XTMJ
3. XSNI
4. ZDHL
उत्तर : (3) XSNI
10. चित्र को बनाने के लिए न्यूनतम सीधी रेखाओं की संख्या कितनी होगी ?
1. 21
2. 11
3. 13
2. 11
3. 13
4. 15
Very good effort sir
ReplyDelete