हिंदी हिन्दुस्तान में
कितनी अच्छी कितनी प्यारी,
कितनी न्यारी हिंदी हमारी|
गली में हिंदी, गांव में हिंदी,
शहर में हिंदी,राज्य में हिंदी,
भारत में हिंदी होती थी कभी|
आज हमारे गली,गांव,शहर,
राज्य,देश-विदेश में,
अंग्रेजी ही अंग्रेजी|
फिर भी हमारा देश हैं हिंदी,
सरहद पर मर मिटने वाले हैं हिंदी,
अस्तित्व बिखेरा हैं हिंदी ने,
हिंदी हिन्दुस्तान में|
Comments
Post a Comment