सफलता और विफलता आपके जीवन में आने वाले धन की मात्रा पर निर्भर नहीं होती!सफलता और विफलता उस पहचान पर निर्भर नहीं जो आप दुनिया में पा रहे हैं !विफलता जैसी कोई चीज नहीं हैविफलता एक विचार हैक्योंकि सफलता भी एक मूर्खतापूर्ण विचार हैदुनिया को बदलने की कोशिश करने की बजाय अपना विचार बदलियेसफलता और असफलता का अपना विचार !हालात जो भी हों अगर आप जीवित हैं तो सफल हैं?और अगर ऐसा नहीं तो आप जीवन का महत्व नही जानते
पूरी बात सद्गुरु से सुनिए.......
मुझे लगता है,असफलता सफलता की पहली सीढी़ है,आप के प्रयत्नशील होने का सबूत है,आप की क्रिया शीलता को दिखाती है।
ReplyDelete