केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर शिक्षकों की परीक्षा में 20 अंक का शिक्षाशास्त्र पूछा जाना है । विस्तृत पाठ्यक्रम निम्नानुसार है:-
1. पाठ्यक्रम अर्थ सिद्धांत पाठ्यक्रम संगठन का प्रकार
2. अनुदेश संबंधी योजना, इकाई योजना और पाठ योजना
3. अनुदेश संबंधी सामग्री तथा संसाधन :- ऐसे पाठ्य पुस्तकें, वर्क बुक्स, अनुपूरक सामग्री , ऑडियो विजुअल सहायता, प्रयोगशाला , पुस्तकालय, क्लब, संग्रहालय समुदाय, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
4. मूल्यांकन के प्रकार, टूल्स, अच्छी परीक्षा के गुण, सतत तथा विस्तृत मूल्यांकन, विद्यालय उपलब्धि, परीक्षा का विश्लेषण तथा व्याख्या
5. समावेशी शिक्षा -
(a) विविधता की समझ -संकल्पना प्रकार ( अक्षमता विविधता का एक आयाम)
(b) अक्षमता एक सामाजिक अवरचना अक्षमता का वर्गीकरण तथा इसकी शैक्षिक विवशता
(c) बच्चों के संदर्भ में अक्षमता के संबंध में समावेशन का दर्शन
(d) समावेशन की प्रक्रिया अक्षमता के संबंध में गंभीर मामले
(e) समावेशन के लिए संवैधानिक प्रावधान
(b) अक्षमता एक सामाजिक अवरचना अक्षमता का वर्गीकरण तथा इसकी शैक्षिक विवशता
(c) बच्चों के संदर्भ में अक्षमता के संबंध में समावेशन का दर्शन
(d) समावेशन की प्रक्रिया अक्षमता के संबंध में गंभीर मामले
(e) समावेशन के लिए संवैधानिक प्रावधान
6. शिक्षा तथा प्रौद्योगिकी
7. संप्रेषण तथा आपस में चर्चा - संप्रेषण का सिद्धांत, संप्रेषण के प्रकार, संप्रेषण तथा भाषा, कक्षा में संप्रेषण, संप्रेषण में रुकावटें
Comments
Post a Comment