Skip to main content

KVS PGTs Exam Educational psychology syllabus in hindi

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर शिक्षकों की परीक्षा में 20 अंक का शिक्षाशास्त्र पूछा जाना है  । विस्तृत पाठ्यक्रम निम्नानुसार है:-

1. पाठ्यक्रम अर्थ सिद्धांत पाठ्यक्रम संगठन का प्रकार

2. अनुदेश संबंधी योजना, इकाई योजना और पाठ योजना

3. अनुदेश संबंधी सामग्री तथा संसाधन :- ऐसे पाठ्य पुस्तकें, वर्क बुक्स, अनुपूरक सामग्री , ऑडियो विजुअल सहायता, प्रयोगशाला , पुस्तकालय, क्लब, संग्रहालय समुदाय, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी

4. मूल्यांकन के प्रकार, टूल्स, अच्छी परीक्षा के गुण, सतत तथा विस्तृत मूल्यांकन, विद्यालय उपलब्धि, परीक्षा का विश्लेषण तथा व्याख्या

5. समावेशी शिक्षा - 
(a) विविधता की समझ -संकल्पना प्रकार ( अक्षमता विविधता का एक आयाम)
(b) अक्षमता एक सामाजिक अवरचना अक्षमता का वर्गीकरण तथा इसकी शैक्षिक विवशता
(c) बच्चों के संदर्भ में अक्षमता के संबंध में समावेशन का दर्शन
(d) समावेशन की प्रक्रिया अक्षमता के संबंध में गंभीर मामले
(e) समावेशन के लिए संवैधानिक प्रावधान

6. शिक्षा तथा प्रौद्योगिकी

7. संप्रेषण तथा आपस में चर्चा - संप्रेषण का सिद्धांत, संप्रेषण के प्रकार, संप्रेषण तथा भाषा, कक्षा में संप्रेषण, संप्रेषण में रुकावटें

Comments

Popular posts from this blog

नया साल ! क्या सचमुच नया है ?

31 दिसम्बर की रात, पूरा माहौल रंगीन और जश्न में डूबा है। उत्तेजना बढ़ती जाती है और इकतीस दिसंबर की आधी रात हम सोचते हैं कि पुराना साल रात की सियाही में डुबोकर कल सब कुछ नया हो जाएगा। यह एक रस्म है जो हर साल निभाई जाती है, जबकि हकीकत यह है कि दिन तो रोज ही नया होता है, लेकिन रोज नए दिन को न देख पाने के कारण हम वर्ष में एक बार नए दिन को देखने की कोशिश करते हैं। दिन तो कभी पुराना नहीं लौटता, रोज ही नया होता है, लेकिन हमने अपनी पूरी जिंदगी को पुराना कर डाला है। उसमें नए की तलाश मन में बनी रहती है। तो वर्ष में एकाध दिन नया दिन मानकर अपनी इस तलाश को पूरा कर लेते हैं। यह सोचने जैसा है जिसका पूरा वर्ष पुराना होता हो उसका एक दिन नया कैसे हो सकता है? जिसकी पूरे साल पुराना देखने की आदत हो वह एक दिन को नया कैसे देख पाएगा? देखने वाला तो वही है, वह तो नहीं बदल गया। जिसके पास ताजा मन हो वह हर चीज को ताजी और नई कर लेता है, लेकिन हमारे पास ताजा मन नहीं है। इसलिए हम चीजों को नया करते हैं। मकान पर नया रंग-रोगन कर लेते हैं, पुरानी कार बदलकर नई कार ले लेते हैं, पुराने कपड़े की जगह नया कपड़ा लाते हैं। हम...

Teachers day शिक्षा व्यवस्था बनाम शिक्षा

कोई भी व्यक्ति ठीक अर्थों में शिक्षक तभी हो सकता है जब उसमें विद्रोह की एक अत्यंत ज्वलंत अग्नि हो। जिस शिक्षक के भीतर विद्रोह की अग्नि नहीं है वह केवल किसी न किसी निहित, स्वार्थ का, चाहे समाज, चाहे धर्म, चाहे राजनीति, उसका एजेंट होगा। शिक्षक के भीतर एक ज्वलंत अग्नि होनी चाहिए विद्रोह की, चिंतन की, सोचने की। लेकिन क्या हममें सोचने की अग्नि है और अगर नहीं है तो आ एक दुकानदार हैं। शिक्षक होना बड़ी और बात है। शिक्षक होने का मतलब क्या है? क्या हम सोचते हैं- सारी दुनिया में सिखाया जाता है बच्चों को, बच्चों को सिखाया जाता है, प्रेम करो! लेकिन कभी  विचार किया है कि पूरी शिक्षा की व्यवस्था प्रेम पर नहीं, प्रतियोगिता पर आधारित है। किताब में सिखाते हैं प्रेम करो और पूरी व्यवस्था, पूरा इंतजाम प्रतियोगिता का है। जहां प्रतियोगिता है वहां प्रेम कैसे हो सकता है। जहां काम्पिटीशन है, प्रतिस्पर्धा है, वहां प्रेम कैसे हो सकता है। प्रतिस्पर्धा तो ईर्ष्या का रूप है, जलन का रूप है। पूरी व्यवस्था तो जलन सिखाती है। एक बच्चा प्रथम आ जाता है तो दूसरे बच्चों से कहते हैं कि देखो तुम पीछे रह गए और यह पहले आ ...

Online MCQ test Vachya वाच्य

Loading…