केंद्रीय विद्यालय संगठन में सभी विषयों के स्नातकोत्तर शिक्षकों PGTs की परीक्षा का पैटर्न एक जैसा है । प्रथम एवं द्वितीय भाग जो की 70 अंकों का है, पाठ्यक्रम भी एक जैसा है। केवल विषय विशेष जो की 80 अंक का होगा अलग पाठ्यक्रम होगा । हम यहाँ परीक्षा विस्तृत पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न के बारे में जानेंगे ।
परीक्षा की अवधि - 150 मिनिट
कुल प्रश्न - 150 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय,
अर्थात एक मिनिट में एक प्रश्न के हल करने का औसत समय है । कोई नकारात्मक मूल्यांकन नहीं है । No negative marking.
लिखित परीक्षा के कुल अंक - 150
साक्षात्कार - 60 अंक
लिखित परीक्षा : साक्षात्कार = 85 : 15
भाग -1 (Section -1)
1. सामान्य अंग्रेजी - 10 प्रश्न2. सामान्य हिंदी - 10 प्रश्न
( उपरोक्त दोनों विषयों में कक्षा 10 तक के पाठ्यक्रम की सामान्य समाज की अपेक्षा की जाती है।)
भाग 2
1. सामान्य ज्ञान एवं वर्तमान घटनाएं 10 प्रश्न
( विगत 6 माह की वर्तमान घटनाओं से संबंधित किसी भी पत्रिका से वर्तमान घटनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा सामान्य ज्ञान के लिए एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित कक्षा 6 से 10 तक की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक का अध्ययन उपयोगी होगा)
( विगत 6 माह की वर्तमान घटनाओं से संबंधित किसी भी पत्रिका से वर्तमान घटनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा सामान्य ज्ञान के लिए एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित कक्षा 6 से 10 तक की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक का अध्ययन उपयोगी होगा)
2. तार्किक योग्यता 10 प्रश्न
3. कंप्यूटर साक्षरता 10 प्रश्न
4. शिक्षा शास्त्र 20 प्रश्न
( शिक्षा शास्त्र के विस्तृत पाठ्यक्रम के लिए यहां क्लिक करें)
( शिक्षा शास्त्र के विस्तृत पाठ्यक्रम के लिए यहां क्लिक करें)
Comments
Post a Comment