हिंदी कोर (विषय कोड 302) में केन्द्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड की कक्षा XII की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की कार्ययोजना
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं
लक्ष्य प्राप्ति का पहला मंत्र है आत्मविश्वास | आत्मविश्वास कहने से नहीं आता | आत्मविश्वास आता है लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्योजना बनाकर की गई तैयारी से | जब व्यक्ति आश्वस्त हो जाता है कि मैं तैयार हूँ तो आत्मविश्वास स्वयं आ जाता है | अतः परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु समझना होगा परीक्षा में कितने और किस प्रकार के प्रश्न पूंछे जाते हैं | परीक्षा का प्रारूप निम्नानुसार होता है | हमें एक एक बिंदु पर विचार कर तैयारी करने की आवश्यकता है |
- अपठित बोध (गद्यांश और काव्यांश-बोध) 15+5=20
- रचनात्मक-लेखन एवं जनसंचार माध्यम, अभिव्यक्ति और माध्यम (प्रिंट माध्यम, सम्पादकीय, रिपोर्ट, आलेख, फीचर-लेखन) 5+5+5+5+5= 25
- पाठ्यपुस्तक – आरोह भाग-२ (काव्यांश-20 गद्यांश-20) 40
- पूरक-पुस्तक वितान भाग-२ 15