फीचर लेखन- निर्धारित अंक: 3
समकालीन घटना तथा किसी भी क्षेत्र
विशेष की विशिष्ट जानकारी के सचित्र तथा
मोहक विवरण को फीचर कहते हैं |फीचर मनोरंजक ढंग से तथ्यों को प्रस्तुत करने की कला
है | वस्तुत: फीचर मनोरंजन की उंगली थाम कर जानकारी परोसता है| इस प्रकार मानवीय
रूचि के विषयों के साथ सीमित समाचार जब चटपटा लेख बन जाता है तो वह फीचर कहा जाता
है | अर्थात- “ज्ञान + मनोरंजन = फीचर” |
फीचर में अतीत, वर्तमान और भविष्य की
प्रेरणा होती है | फीचर लेखक पाठक को वर्तमान
दशा से जोड़ता है, अतीत में ले जाता है और भविष्य के सपने भी बुनता है |
फीचर लेखन की शैली विशिष्ट होती है | शैली
की यह भिन्नता ही फीचर को समाचार, आलेख या रिपोर्ट से अलग श्रेणी में ला कर खडा
करती है | फीचर लेखन को अधिक स्पष्ट रूप से समझने के लिए निम्न बातों का ध्यान
रखें –
१.
समाचार
साधारण जनभाषा में प्रस्तुत होता है और फीचर एक विशेष वर्ग व विचारधारा पर केंद्रित
रहते हुए विशिष्ट शैली में लिखा जाता है |
२.
एक
समाचार हर एक पत्र में एक ही स्वरुप में रहता है परन्तु एक ही विषय पर फीचर
अलग-अलग पत्रोंमें अलग-अलग प्रस्तुति लिये होते हैं | फीचर के साथ लेखक का नाम
रहता है |
३.
फीचर
में अतिरिक्त साज-सज्जा, तथ्यों और कल्पना का रोचक मिश्रण रहता है |
४.
घटना
के परिवेश, विविध प्रतिक्रियाएँ वउनके दूरगामी परिणाम भी फीचर में रहा करते हैं |
५.
उद्देश्य
की दृष्टि से फीचर तथ्यों की खोज के साथ मार्गदर्शन और मनोरंजन की दुनिया भी
प्रस्तुत करता है |
६.
फीचर फोटो-प्रस्तुति से अधिक प्रभावशाली बन जाता है |
नमूना फीचर :
पियक्कड़ तोता :
संगत
का असर आता है, फिर चाहे वह आदमी हो या तोता | ब्रिटेन में एक तोते को अपने मालिक
की संगत में शराब की ऐसी लत लगी कि उसने घर वालों और पड़ोसियों का जीना बेहाल कर
दिया | जब तोते को सुधारने के सारे हथकंडे फेल हो गए तो मजबूरन मालिक को ही शराब
छोड़नी पड़ी | मार्क बेटोकियो ने अफ्रीकी
प्रजाति का तोता मर्लिन पाला| मार्क यदा-कदा शराब पी लेते | गिलास में बची शराब
मर्लिन चट कर जाता | धीरे-धीरे मर्लिन की तलब बढ़ने लगी| वह वक्त-बेवक्त शराब माँगने
लगा |-------------------------------
निम्नलिखित विषयों पर फ़ीचरलिखिए:
·
चुनावी वायदे
·
महँगाई के बोझतले मजदूर
·
वाहनों की बढ़ती संख्या
·
वरिष्ठ नागरिकों के प्रति हमारा
नजरिया
·
किसान का एक दिन
·
क्रांति
के स्वप्न-द्रष्टा अब्दुलकलाम
·
क्रिकेट
का नया संस्करण ट्वेंटी-ट्वेंटी
बेहतर संसाधन बन सकती है
जनसंख्या