कथा-पटकथा लेखन
प्र.1- ‘पटकथा’ क्या है ?उ.- परदे (टीवी/सिनेमा) पर दिखाई जाने वाली वह कथा, जिसमें अभिनेताओं को संवादों के
साथ-साथ अपनी-अपनी भूमिका की बरीकियों की जानकारी तथा कैमरे के पीछे काम करने
वाले तकनीशियनों व सहायकों को भी अपने-अपने विभागों के लिए महत्त्वपूर्ण सूचनाएँ मिलती
हैं।
प्र.2- ‘फ़्लैशबैक’ किसे कहते हैं ?
उ.- वह तकनीक, जिसमें आप वर्तमान घटनाक्रम को बीच में ही छोड़कर अतीत में घटी घटना
को दिखाते हैं और फिर वर्तमान में लौट आते हैं।
प्र.3-‘फ़्लैश फॉरवार्ड किसे कहते हैं ?
उ.-‘फ़्लैश फॉरवार्ड में हम भविष्य में होने वाली घटना को वर्तमान में ही (हादसा होने से पहले
ही) दिखा देते है और फिर वर्तमान में लौट आते हैं।