डायरी लिखने की कला
प्र.1- डायरी क्या है ?उ.- नितांत निजी स्तर पर घटित घटनाओं और तत्संबंधी बौद्धिक व भावनात्मक प्रतिक्रियाओं
का लेखा-जोखा, जिसे लेखक स्वयं अपने लिए ही शब्दबद्ध करता है- डायरी कहलाता है।
प्र.2- डायरी लेखन की क्या उपयोगिता है ?
उ.- किसी बात /घटना/विचार/अनुभव को हम डायरी में शब्दबद्ध करके यह सुनिश्चित
करते हैं कि वह विस्मृति की शिकार न हो ।
प्र.3- द्वितीय विश्वयुद्ध के नाज़ी अत्याचारों के ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप में किसकी डायरी
प्रसिद्ध है ?
उ.- एनी फ्रैंक एक यहूदी किशोरी की डायरी, जिसमें 1942-44 के दरमियान नाज़ी अत्याचारों
का एक किशोर मन द्वारा दर्ज विवरण रोंगटे खड़े कर देना वाला है ।
प्र.4- कुछ प्रसिद्ध भारतीय/हिंदी डायरी लेखकों के बारे में बताइए।
उ.- मोहन राकेश की डायरी, रमेशचंद्र शाह की डायरी के अतिरिक्त रामवृक्ष बेनीपुरी की ‘‘पैरों
में पंख बाँधकर’’ राहुल सांकृत्यायन के ‘रूस में पच्चीस मास’ सेठ गोविन्ददास की सुदूर
दक्षिण-पूर्व, कर्नल सज्जन सिंह की ‘लद्दाख यात्रा की डायरी’ व मुक्तिबोध की एक
साहित्यिक की डायरी’ आदि कृतियाँ प्रसिद्ध हैं।